कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे बनाये जाने के विरोध में राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।





इटारसी-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केसला व नगर काँग्रेस कमेटी इटारसी के सयुंक्त नेतृत्व में काँग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओं पर सरकार के दबाव में फर्जी मुकदमे बनाये जाने के विरोध में राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा।इटारसी नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर व ब्लॉक काँग्रेस केसला अध्यक्ष् हेमू कश्यप  ने बताया कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के दबाव में होशंगाबाद जिले में जनहित के मुद्दे उठाने पर काँग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे बना कर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है पर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है ,पूर्व में इटारसी व सोहागपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महिला उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाने पर अजमानतीय अपराध दर्ज कर दिया गया वहीं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष् पुष्पराज पटेल को किसानों के पक्ष में बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाने पर एस टी एस सी एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया यह भाजपा के दबाव में प्रशासन की दमनात्मक कार्यवाही है सभी कांग्रेसजन इसकी कड़ी निंदा करते है व महामहिम राज्यपाल जी से अनुरोध करते है कि इन फर्जी की प्रकरणों की जाँच करवा कर प्रकरणों को वापस लेने की कार्यवाही करने  का आदेश देने की कृपा करें।

उक्त विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन में प्रमुख रूप से जिला किसान काँग्रेस अध्यक्ष् विजय बाबू चौधरी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष् हेमू कश्यप,नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण गालर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष् रवि जायसवाल, अशोक जैन,राजेन्द्र सिंह तोमर, योगेश त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष् भरत चौरे,कैलाश बढकुर,राकेश चंदेले,ओम सेन,मयुर जायसवाल,अमोल उपाध्याय,नवल पटेल,मो आमिर, मुकेश गाँधी, सुभाष कामले,रामशंकर लोधा,प्रेम चौरे, दिनेश चौरे,रामशंकर सोनकर,लखन राठौर,जमना साहू, पदम चौरे,अजयसिंह राठौड़, डॉ बहादुर,मधुसूदन यादव,अजय मिश्रा,सोनू बकोरिया,नीरज पटेल,देवीसिंह राजपूत,सोनू चौरे, मालोनिया,जयप्रकाश अग्रवाल,प्रणय मिश्रा, सागर भेरुआ,नर्मदा रैकवार,बबलू बस्तवार,सुधीर वर्मा, मनोज वामने सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।



Comments