इटारसी-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई इटारसी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के 158 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य रूप से वक्ता के रूप में श्री अभिषेक तिवारी (सरस्वती शिक्षा समिति उपाध्यक्ष) ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया हुए युवाओ को प्रेरित किया। स्वामी विवेकानंद का नाम इतिहास में एक ऐसे विद्वान के रूप में दर्ज है, जिन्होंने मानवता की सेवा को अपना सर्वोपरि धर्म माना. अमेरिका के शिकागो में धर्म सभा में अपने धाराप्रवाह भाषण के कारण अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आए भारतीय संन्यासी स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को बंगाल में हुआ था. स्वामी विवेकानंद अपने ओजपूर्ण और बेबाक भाषणों के कारण काफी लोकप्रिय हुए, विशेषकर युवाओं में. इसी कारण उनके जन्मदिन को पूरा राष्ट्र ‘युवा दिवस' के रूप में मनाता है.
उन्होंने मानवता की सेवा एवं परोपकार के लिए 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की. इस मिशन का नाम विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस के नाम पर रखा। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अपूर्वा अग्रवाल,नगर मंत्री राकेश यादव,सहमंत्री कुलदीप डागर,पूजा नाथ,आरती बस्तवार,अंकित शुक्ल,काजल बस्तवार,अक्षत सिंह,स्वाति दुबे,विवेक मल्हारे,निखिल प्रजापति, खुशबू साजवानी, सविता केवट,महिमा साहू,अरुण टेकाम, आयुषी अग्रवाल और अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित हुए ।